The team of Chennai Super Kings has played the second such season in the last three years where they do not seem to live up to the expectations. The team that won last season has almost sabotaged its chances of reaching the playoffs this time too, with captain Jadeja saying after the match that his team has failed to capitalize on the opening six overs of the ongoing IPL season.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पिछले तीन साल में दूसरा ऐसा सीजन खेला है जहां वो उम्मीदों पर खरा उतरते नही दिख रहे हैं। पिछला सीजन जीतने वाली इस टीम ने इस बार भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग तोड़ दी है, मैच के बाद कप्तान जडेजा का कहना है कि उनकी टीम मौजूदा आईपीएल सीजन में शुरुआती छह ओवरों का फायदा उठाने में नाकामयाब रही है।
#IPL2022 #CSK #Jadeja
IPL 2022, IPL, CSK, Chennai Super Kings, Ravindra Jadeja, CSK vs PBKS, CSK vs PBKS Live Score, CSK vs PBKS IPL Match, IPL Score, Live Cricket Score, Live Score, Live IPL score, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल, आईपीएल 2022, सीएसके, चेन्नई सुपर किंग्स, रवींद्र जडेजा, पंजाब किंग्स, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़